केन्द्रीय जेल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्म महोत्सव
रीवा 31 अगस्त 2021. केन्द्रीय जेल रीवा में भगवान श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव जन्माष्टमी श्रृद्धा के साथ मनाई गयी। इस दौरान बंदियों द्वारा श्री कृष्ण की झांकी की आकर्षण ढंग से साज-सज्जा की गई।
कार्यक्रम में म.प्र. शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग के सचिव श्री एके सिंह ने सुमधुर संगीत/भजन की प्रस्तुति दी। उन्होंने श्री कृष्ण जन्म कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए भजनों का गायन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बंदियों के लिये पीने की पानी की व्यवस्था तथा परिजनों के मुलाकात शेड व बाथरूम निर्माण हेतु 25 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की। श्री शुक्ल ने उपस्थित जनों को जन्माष्टमी की बधाई दी।
जन्माष्टमी आयोजन कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्माण कार्यों को आगामी एक माह में पूर्ण कराने की बात कही। उन्होंने जेल में बंदियों द्वारा साफ-सफाई रखने व आकर्षक झांकी निर्माण व अनुशासन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक रविशंकर सिंह द्वारा पात्र दण्डित बंदियों को पांच दिन की सजा में छूट/माफी प्रदाय की गई।
इस अवसर पर श्रीमती नीलम सिंह ने श्री कृष्ण के सुमधुर भजन व गीत प्रस्तुत किये। प्रान्तीय कलाकार संघ के कलाकार विजय सिंह बघेल, मकरध्वज सिंह, डॉ. विष्णुकांत तिवारी, अखिल यादव, विकास मिश्रा, अखिल यादव, शिवार्चन वर्मा द्वारा उत्कृष्ट भजनों की प्रस्तुति दी गई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में बंदियों की संगीत टीम में मिठाई लाल, चैन सिंह, राजेन्द्र केवट, रामबहादुर, राजाराम, प्रेमलाल, सतिराम, राजेन्द्र द्विवेदी ने सामूहिक रूप से गीत संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डीके सारस एवं संगीत शिक्षक राजेश शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सहायक अधीक्षक संजू नायक, यशवंत शिल्पकार एवं मुख्य प्रहरी तथा प्रहरियों ने सजगता से कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। सभी बंदियों को बारी-बारी से झांकी का दर्शन कराया गया।