जिले में 25 तथा 26 अगस्त को लगेगा जीवन की सुरक्षा का टीका – प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री ने की कोरोना टीकाकरण महाअभियान में टीका लगवाने की अपील
रीवा 23 अगस्त 2021. प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा रीवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने आमजनों से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने की अपील की है। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि जिले में 25 अगस्त एवं 26 अगस्त को जीवन की सुरक्षा वाला कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टीके अवश्य लगवायें।
प्रभारी मंत्री ने आमजनता से अपील करते हुए कहा है कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी तरह से दूर नहीं हुआ है। इसके तीसरे लहर की आशंका बार-बार जतायी जा रही है। जिसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 25 एवं 26 अगस्त को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान का निर्णय लिया गया है। जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी तथा आपदा प्रबंधन दल के सदस्य अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग करें। जिले के माननीय सांसद, विधायकगणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठन के पदाधिकारियों तथा आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों से जन कल्याण के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य समय एवं सहयोग प्रदान करने की अपील है। सबके सहयोग से ही टीकाकरण का महाअभियान सफल होगा और जिले की जनता कोरोना की तीसरी लहर से मुक्ति पा सकेगी।