रीवा में विकसित होंगे दो नये औद्योगिक क्षेत्र – कलेक्टर ने शासन को भेजा प्रस्ताव
रीवा 10 अगस्त 2021. रीवा जिले के औद्योगिक विकास तथा लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना के लिये कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत शासन को दो नये औद्योगिक क्षेत्रों के विकास का प्रस्ताव भेजा गया है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के क्लस्टर विकास की कार्यवाही भी जिले में की जा रही है। यह कार्यवाही भारत सरकार की सीडीपी योजना के तहत की जा रही है।
इस संबंध में महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र यूबी तिवारी ने बताया कि रीवा जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को बल देने के लिये जिले में लैण्ड बैंक बनाया गया है। जिले की त्योंथर तहसील में ग्राम घूमा कटरा में नेशनल हाइवे से लगी हुई 56.54 हेक्टेयर जमीन औद्योगिक केन्द्र के विकास के लिये उद्योग विभाग हस्तांतरित की गई है। इसमें मुख्य रूप से खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना की जायेगी। इसी तरह हनुमना तहसील के मदरावल गांव की 43.31 हेक्टेयर जमीन भी एमएसएमई विभाग को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिये निर्धारित की गई है। इन दोनों स्थानों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के प्रस्ताव शासन को भेजे गये हैं।
महाप्रबंधक ने बताया कि घूमा कटरा एमएसएमई विभाग का तीसरा औद्योगिक केन्द्र होगा। यह केन्द्र इलाहाबाद, मिर्जापुर तथा बनारस के उद्यमियों के लिये उपयुक्त रहेगा। गत वर्ष रीवा में आयोजित औद्योगिक विकास कार्यशाला में उत्तरप्रदेश के कई उद्यमियों ने रीवा जिले में उद्योगों की स्थापना में रूचि दिखायी थी। जिले में निवेश करने वाले उद्यमियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नये औद्योगिक क्षेत्रों के विकास का प्रस्ताव भेजा गया है। नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से जिले में रोजगार के अवसर विकसित होंगे।