विधानसभा अध्यक्ष ने गणमान्य नागरिकों से की सौजन्य भेंट
रीवा 13 जुलाई 2021. मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने रीवा नगर के विभिन्न भागों का भ्रमण कर गणमान्य नागरिकों से सौजन्य भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम का स्थान-स्थान पर आत्मीय स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले द्वारिका नगर में श्री विजय मिश्रा के निवास पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने घोघर मोहल्ले में पूर्व पार्षद श्रीमती नजमा बेगम के घर पहुंचकर सौजन्य भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीमती नजमा बेगम के परिवारजनों से भी भेंट की।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सुंदर नगर में अधिवक्ता देवेश मिश्रा के घर पहुंचे। श्री मिश्रा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं स्वागत करवाने नहीं आप सबका अभिनंदन करने आया हूँ। जिन व्यक्तियों और परिवारों ने संघर्ष के दिनों में मुझे सहयोग दिया उन सबके प्रति आभार और आदर व्यक्त करना मेरा धर्म है। अपनों के घर जाने से अपनेपन का एहसास होता है। रीवा और रीवा वासियों के लिये मैं विधानसभा अध्यक्ष नहीं उनका सेवक हूँ।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने निरालानगर पहुंचकर श्री जेपी तिवारी तथा उनके परिवारजनों से सौजन्य भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष का आत्मीयता से स्वागत किया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने तुलसी नगर में श्रीमती शशिकिरण मिश्रा के निवास जाकर उनसे सौजन्य भेंट की। यहां विधानसभा अध्यक्ष को साहित्यकार श्री रमाशंकर द्विवेदी ने अपनी रचना खूंटी और रस्सी भेंट की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा आमजन उपस्थित रहे।