कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के लोगों के लिये अटल आश्रय योजना वरदान है – ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
मैदानी गांव के आवासीय परिसर अटल नगर कहलायेंगे
ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा शहर से लगे मैदानी गांव में अटल आश्रय योजनान्तर्गत 5.25 एकड शासकीय भूमि में कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के आवासों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कमजोर व निम्न आय वर्ग के लोगों के लिये बनाये जाने वाले अटल परिसर में उसी तरह की सुविधायें होंगी जो बडी-बडी आवासीय कालोनियों में होती है। यह योजना वरदान है। शीघ्र ही शहर से लगी शासकीय भूमि में और भी आवास बनाये जायेंगे। मैदानी गांव में बन रहे आवासीय परिसर अटल नगर के नाम से जाने जायेंगे। इसके साथ ही मैदानी से करहिया तक सड़क बनायी जायेगी जिससे इस क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। उन्होंने कंक्रीट व डामर रोड़ बनाये जाने संबंधी प्राक्कलन बनाने के निर्देश हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को दिये। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मैदानी गांव में रिक्त पडी शासकीय भूमि में फूड प्रोसेसिंग व आईटी पार्क भी बनाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार करायी जायेगी। अटल परिसर हेतु रीवा के चयनित करने हेतु उन्होंने हाउसिंग बोर्ड को बधाई दी व अपेक्षा की कि आवास के लिये पंजीकृत हितग्राहियों को बैंक से लोन दिलाया जाना सुनिश्चित करायें। उन्होंने भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किये जाने की चर्चा करते हुये कहा कि अब प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य की वेहतर सुविधा मुहैया होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा गरीबों को आवास प्रदान करने का बीडा उठाया गया है और यह आवास निर्माण उसी दिशा में एक कदम है। व्यवस्थित शहर बनाने में यह योजना मददगार होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सन 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति को मकान मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने अपेक्षा की कि निर्माण एजेंसी इसकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखेगी।
इस अवसर पर डा. प्रभाकर चतुर्वेदी ने रीवा के विकास हेतु ऊर्जा मंत्री को साधुवाद दिया। उपायुक्त मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मंडल रीवा ने बताया कि अटल परिसर में 430 लाख रूपये की लागत से 60 निम्न आय वर्ग व 574.07 लाख रू. से 139 जनता भवन बनाये जायेंगे इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों सहित 1388.13 लाख रूपये की राशि व्यय होगी।