नक्शाविहीन गॉवो मे से 10 गॉवो के नक्शे और खोजे गयें

naresh pal

कलेक्टर नरेश पाल द्वारा नक्शाविहीन ग्रामों की खोज हेतु गठित समिति द्वारा किये गये अथक प्रयासों से शनिवार को नागौद अभिलेखागार में की गई खोजबीन के पश्चात् नक्शाविहीन गॉवो मे से 10 गॉवो के नक्शे और खोज लिये गये है। जिन्हें सुरक्षित कर लेमिनेशन कराया जावेगा। इसी प्रकार से अन्य नक्शों की शीट प्राप्त हुई हैं जिनकों ट्रेस किया जाकर प्रमाणिक सत्यापन किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नरेश पाल द्वारा पदभार ग्रहण के पूर्व जिले में 70 गॉव नक्शाविहीन थे। नक्शाविहीन गॉवो के नक्शा खोजने के अभियान के तहत 38 नक्शे प्राप्त हो गये है। अब जिले में केवल 32 नक्शाविहीन ग्राम शेष है।
कलेक्टर श्री पाल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारियो से हर स्तर पर नक्शाविहीन गॉवो के नक्शे तलाशने के प्रयास शुरू करने के निर्देश दिये थे। राजस्व अधिकारियो के प्रयास से पिछले महीने नक्शाविहीन गॉवो के 28 नक्शे खोजबीन से मिल गये थे। इसके पश्चात् कलेक्टर ने सभी अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में नक्शाविहीन गॉवो के नक्शे खोजने और उसके सत्यापन के संबंध में राजस्व अधिकारियो की समिति गठित की है। जिसमें सदस्य सचिव अधीक्षक भू-अभिलेख और संबंधित तहसील के तहसीलदार सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख तथा संबंधित राजस्व निरीक्षक को सदस्य के रूप मे शामिल किया गया है। यह समिति भौतिक सत्यापन कराने के साथ-साथ प्राप्त नक्शों का मौके पर सत्यापन कर उनकी प्रमाणिकता प्रासंगिक करेगी। सत्यापन के उपरांत अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा प्राप्त नक्शों को ट्रेस कराया जाकर बकायदा प्रमाणित किया जायेगा।
कलेक्टर के निर्देशानुसार इन समितियो द्वारा नक्शाविहीन ग्रामो के नक्शों के खोज और भौतिक सत्यापन की कार्यवाही अभियान के तौर पर की जा रही है। इसके साथ ही कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन और नगर तथा ग्राम निवेश विभाग को भी निर्देशित किया है कि यदि उनके प्लान और योजनाओ में नक्शाविहीन गॉवो के नक्शे उपलब्ध होते है तो वे उन्हे समिति को उपलब्ध कराये। सभी तहसीलदार को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने रिकार्ड रूम कानूनगो आफिस एवं अन्य संभावित स्थलो पर नक्शाविहीन ग्रामो के नक्षो की तलाश करें। शनिवार को डिप्टी कलेक्टर दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद नीलाम्बर मिश्रा, तहसीलदार लवकुश शुक्ला और प्रभारी नायब तहसीलदार देवेन्द्र सिंह भदौरिया की टीम ने नागौद अभिलेखागार मे नक्शाविहीन गॉवो के नक्षो की खोजबीन की। इस दौरान रघुराजनगर तहसील के करसरा और मौहार अमरपाटन तहसील के बर्रेहूजोकूराम मझगवां तहसील के चौबेपुर झखौरा जैतवारा छिवलहा और रामपुर बघेलान तहसील के देवमऊ दलदल छिबौरा और गोरईया नक्शाविहीन गॉवो के नक्शे मिल गये है। इसके अलावा नागौद तहसील की रीछूल ग्राम की राबूतसीट भी प्राप्त हुई है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *