पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने पीके स्कूल में टीकाकरण महाअभियान का किया शुभारंभ

रीवा 21 जून 2021. जिले के 405 टीकाकरण केन्द्रों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लगाये जाने वाले टीकाकरण के महाअभियान का आज शुभारंभ हुआ। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने शासकीय प्रवीण कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में उत्सवपूर्ण माहौल में टीका महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का साधन टीका ही है। रीवा जिले में महाअभियान के दौरान प्रति दिवस 40 हजार टीकाकरण का लक्ष्य नियत किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अपने परिवार, समाज को महामारी से बचाने के लिये स्वयं टीका लगवायें तथा अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें। श्री शुक्ल ने कहा कि पहले लोगों में टीके के प्रति भ्रम था परन्तु अब लोगों को दूसरी लहर की भयावहता ने दिखा दिया है कि कोरोना से बचाव का कवच टीका है। अब लोग आगे आकर टीका लगवा रहे हैं। शत-प्रतिशत टीकाकरण से ही कोरोना महामारी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मागदर्शन में तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जिस प्रकार रीवा जिले में निर्बाध ऑक्सीजन की सप्लाई हुई और कोरोना की दूसरी लहर से निजात मिली उसी प्रकार अब हमारे जिले को पर्याप्त मात्रा में टीका मिला है। सभी लोग आगे आकर टीका लगवायें।
उल्लेखनीय है कि शहर के पीके स्कूल में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। उत्सवपूर्ण माहौल में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर खुशी-खुशी वैक्सीन लगवाई। 34 वर्षीय युवा व्यापारी ओमनारायण गुप्ता को पहली वैक्सीन नर्स नीतू शुक्ला ने लगाई। शुभारंभ अवसर पर प्रभारी आयुक्त नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ल, डीपीएम अर्पिता सिंह, राष्ट्रीय नाट¬ लेखक एवं रंगकर्मी योगेश त्रिपाठी, राज्य आनंदम संस्थान के संपर्क व्यक्ति डॉ. मुकेश येंगल सहित शिवम द्विवेदी, परमजीत सिंह डंग एवं बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता तथा टीका लगवाने के लिये उत्साही व्यक्ति उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *