झुग्गी मुक्त-आवास युक्त की दिशा में रीवा जिला अग्रसर : पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल
पीएम आवास योजना अंतर्गत सस्ती दर पर मिलेगा आवास
रीवा 12 जून 2021. आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र में फ्री होल्ड आवास सस्ती दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा उपस्थित रहे।
नगर निगम सभागार रीवा में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में आवासों के आवंटन की प्रक्रिया में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, इसके तहत कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए सोशल डिस्पेंसिंग का पालन कर ईडब्ल्यूएस व एलआईजी एवं एमआईजी आवासों के लिए शत-प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन करते हुए बैंक से ऋण स्वीकृत कराकर आवंटन आदेश जारी किए जा रहे हैं। रीवा शहर के लालापा चिरहुला मंदिर के आगे कुक्कुट पालन केंद्र के पास, गोल क्वार्टर बिछिया तथा एसएएफ ग्राउंड व कृष्णा नगर में निर्मित निर्माणाधीन आवासों में विशेष छूट दी गई है। एलआईजी आवास के ब्याज में सब्सिडी की 2.67 लाख रूपये छूट के बाद प्रथम तल में 16.50 लाख रूपये, द्वितीय तल में 15.50 लाख रूपये तथा 14.50 लाख रुपए में तृतीय तल में आवास प्राप्त किए जा सकते हैं, जबकि एलआईजी आवास 2.35 लाख की छूट के साथ प्रथम तल में 20.75 लाख रुपये, द्वितीय तल में 19.75 लाख रूपये तथा 18.75 लाख रूपये में उपलब्ध है। श्री शुक्ला ने कहा कि रीवा जिले को झुग्गी मुक्त आवास युक्त बनाने की दिशा में यह कार्य कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 216 एमआईजी, 576 एलआईजी और 240 ईडब्ल्यूएस का निर्माण किया जाना है। इसमें हितग्राहियों को सर्वसुविधायुक्त आवास एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। एएचपी घटक के अन्तर्गत 3032 आवासीय फ्लैट निर्मित कर पात्र हितग्राहियों को आवंटित किया जाना है। इसी प्रकार स्लम के 602 हितग्राहियों के लिए आवास का निर्माण किया जाना है जिसमें हितग्राही द्वारा 2 लाख रूपये का अंशदान देय होगा।