निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण को पूरी सजगता से लें – जिला निर्वाचन अधिकारी
रीवा 18 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये मतदान कार्य संपन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये मतदान दल कर्मियों को तृतीय चरण का प्रशिक्षण जिले के विभिन्न स्थानों में दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मऊगंज महाविद्यालय में प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी सजगता के साथ प्रशिक्षण में बतायी गई सभी बातों को सुनें ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की परेशानी न आये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल कर्मियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। इस कार्य में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनका सबसे बड़ा दायित्व है कि वह बाधा रहित निर्वाचन संपन्न करायें। इसलिये आवश्यक है कि दिये जा रहे प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लिया जाये तथा ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन की भी पूरी जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के रूकने व उनकी अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी प्रशासन की है। आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान में लगायी गई महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सहित उनके आवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दल कर्मियों से कहा कि प्रशिक्षण पुस्तिका का भी अच्छी तरह से अध्ययन कर लें ताकि सुगमता से मतदान कार्य संपन्न कराने में सक्षम हो सकें। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल में ईवीएम व वीवीपैट के प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्य का भी अवलोकन किया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी मऊगंज संस्कृति जैन उपस्थित थीं।