मुकुन्दपुर चिड़‍ियाघर एवं रेस्क्यू सेन्टर की प्रवेश शुल्क निर्धारित

DSC_0040

मुकुन्दपुर चिड़‍ियाघर एवं रेस्क्यू सेन्टर सतना के लिये पर्यटन फोटो चित्रण के प्रयोजनो के लिये राज्य शासन द्वारा प्रवेश शुक्ल की दरे निर्धारित कर दी गई है। सतना वनमण्डल के अंतर्गत केन्द्रीय चिड़‍ियाघर प्राधिकरण से मान्यता प्राप्त मुकुन्दपुर चिड़‍ियाघर एवं रेस्क्यू सेन्टर के लिये निर्धारित प्रवेश शुल्को के अनुसार पैदल या स्वयं की साईकल से भ्रमण करने के लिये वयस्क को 20 रूपये और 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे को 10 रूपये का शुल्क लगेगा। विदेशी नागरिको की स्थिति में यह शुल्क वयस्को के लिये 40 रूपये और बच्चो के लिये 20 रूपये होगी। इसी प्रकार सफारी शासकीय वाहन से भ्रमण करने पर वयस्क को 100 रूपये और बच्चे को 50 रूपये की दर से शुल्क देना होगा। विदेशी नागरिको के मामले में यह शुल्क दुगनी अर्थात क्रमश: 200 रूपये और 100 रूपये होगी। विभाग द्वारा साईकल उपलब्ध कराने पर स्वदेशी व्यक्तियो को 50 रूपये और विदेशी नागरिको को 100 रूपये घण्टे की दर से शुल्क देनी होगी। गोल्फ कार्ट बैटरी चलित वाहन से भ्रमण करने पर स्वदेशी व्यक्तियो को 50 रूपये और विदेशी व्यक्तियो को 100 रूपये की शुल्क तथा व्यवसायिक फिल्मांकन के लिये प्रतिदिन के हिसाब से स्वदेशी नागरिको को 4 हजार रूपये और विदेशी नागरिको को 8 हजार रूपये की शुल्क देनी होगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *