परेशानी से बचने के लिये फास्टैग में रखें पर्याप्त बैलेंस
रीवा 28 मई 2021. जिले के सभी प्रमुख मार्गों में स्थित टोल नाकों में फास्टैग के माध्यम से टोल राशि के भुगतान की व्यवस्था की गई है। इसके लिये सभी वाहनों में फास्टैग लगाना अनिवार्य है। वाहन में फास्टैग न होने पर निर्धारित टोल राशि की दुगनी राशि वसूल करने का प्रावधान है। फास्टैग विभिन्न बैंकों तथा पेमेंट साइटों द्वारा जारी किये गये हैं। प्रत्येक फास्टैग में गाड़ी के पंजीयन नम्बर से वाहन मालिक के पंजीकृत फोन नम्बर के माध्यम से टोल भुगतान की सुविधा है। टोल भुगतान के लिये फास्टैग में पर्याप्त राशि उपलब्ध होना आवश्यक है। इस संबंध में संभागीय यंत्री सड़क विकास निगम दिनेश स्वर्णकार ने बताया कि फास्टैग में कम से कम टोल राशि अदा करने के लिये न्यूनतम बैलेंस होना आवश्यक है। फास्टैग में टोल भुगतान के बाद यदि न्यूनतम बैलेंस से कम राशि शेष बचती है तो टोल नाके में राशि का भुगतान नहीं होता है और फास्टैग में पर्याप्त राशि न होने की सूचना आती है। वाहन मालिक कई बार तत्काल मोबाइल से फास्टैग रिचार्ज करते हैं। इसे एक्टिवेट होने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। फास्टैग रिचार्ज करने के बाद वाहन मालिक टोल नाके पर बैरियर खोलने के लिये बार-बार अनुरोध करते हैं तथा विवाद करते हैं। पर्याप्त राशि फास्टैग में उपलब्ध होने पर ही वह ऑटोमेटिक रूप से टोलनाके पर कटेगी। इसलिये परेशानी से बचने के लिये सभी वाहन मालिक एवं वाहन चालक यात्रा शुरू करने से पूर्व फास्टैग को पर्याप्त राशि से रिचार्ज कर लें। जिससे उसमें भुगतान के लिये पर्याप्त राशि उपलब्ध रहे एवं टोल राशि भुगतान में किसी तरह की परेशानी न हो।