तालाबों को पुनर्जीवित करने की मुहिम में चिराहुला तालाब में साफ सफाई का कार्य शुरू
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने किया शुभारंभ
रीवा 25 फरवरी 2022. रीवा की प्राचीन धरोहर को बचाने की मुहिम तेज कर दी गई है जिसमें विरासत में मिले तालाबों को भी शामिल किया गया है आज इसी क्रम में रीवा स्थित चिराहुला प्राचीन तालाब के साफ सफाई का कार्य शुरू किया गया है। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने इस कार्य का शुभारंभ किया।
चिरहुला मंदिर की साफ सफाई के लिए नगर निगम द्वारा कार्य शुरू करा दिया गया है। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि शहर में जितने भी इस तरह के तालाब है उन्हें संरक्षित किया जाएगा जिसके लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। तालाब सौंदर्यीकरण के लिए कई तालाबों का चयन किया गया है जिसमें रतहरा तालाब में कार्य प्रारंभ है। रानी तालाब की तरह सभी तालाबों को संरक्षित किया जाएगा जिसमें पाथवे सहित सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जायेगा ताकि लोगों को घूमने व सुकून के दो पल बिताने का स्थल विकसित हो। विश्वविद्यालय के पास के तालाब व कुबेर तालाब का भी सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल सहित नगर निगम के अधिकारी तथा स्थानीय जन उपस्थित रहे।