पात्र राशनकार्ड धारियों को दिया जा रहा है नि:शुल्क खाद्यान्न
रीवा 26 मई 2021. शासन के निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशनकार्डधारियों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण के कारण गरीब परिवारों पर आजीविका का संकट न हो इसलिये नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू किया गया। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी एमएनएच खान ने बताया कि राज्य शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अप्रैल, मई एवं जून माह का एक मुश्त खाद्यान्न 15 मई तक वितरित किया गया है। इसमें अंत्योदय परिवार को 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति परिवार के अनुसार तीन माह के लिये 105 किलोग्राम खाद्यान्न दिया गया है। जिसमें 75 किलोग्राम गेंहू तथा 30 किलोग्राम चावल शामिल है। इनके अलावा शेष श्रेणी के प्राथमिकता परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम के मान से 3 माह के लिये प्रति सदस्य 15 किलो खाद्यान्न दिया गया। इसमें 12 किलोग्राम गेंहू तथा 3 किलोग्राम चावल का वितरण किया जा रहा है। यह खाद्यान्न पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदाय किया गया।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना से पात्र हितग्राहियों को मई तथा जून माह तक के खाद्यान्न का एकमुश्त वितरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत अन्त्योदय अन्न योजना एवं प्राथमिकता परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम प्रतिमाह खाद्यान्न दिया जा रहा है। एक मुश्त प्रत्येक सदस्य के लिये 10 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसका आवंटन जारी कर दिया गया है। इसका वितरण 16 मई से 10 जून तक उचित मूल्य दुकानों से किया जायेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न के ऑफलाइन वितरण की अनुमति दी गई है। इसी तरह 24 श्रेणी के ऐसे पात्र परिवार जिन्हें अब तक खाद्यान्न पर्ची जारी नहीं हुई है उन्हें 3 माह के लिये अस्थायी खाद्यान्न पर्ची जारी करके नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जायेगा। पर्ची के लिये परिवारों का सत्यापन नगरीय निकायों में वार्ड प्रभारी तथा पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव कर रहे हैं। सत्यापन के बाद खाद्यान्न पर्ची जारी कर खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।