बाल संप्रेक्षण गृह में हुआ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर
रीवा 28 अप्रैल 2023. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदषन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के नेतृत्व में बाल सप्रेक्षण गृह में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा दवा वितरित की गयी। सप्रेक्षण गृह में स्वास्थ्य शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा ने अपने उद्ववोधन में कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का वास होता है इस लिये शरीर का स्वस्थ्य होना परम आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलिमा देवदत्त प्रधान मजिस्ट्रेट ने बालकों के अधिकार एवं किशोर न्याय अधिनियम के बारे में जानकारी दी।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। किशोर न्याय बोर्ड की सदस्यगण श्रीमती ममता मिश्रा एवं श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा एवं के.पी.शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर बाल सप्रेक्षण गृह के अधीक्षक रमेश रजक, सुखवंत मिश्रा, राजेश मिश्रा, पैरालीगल वालेटियर धर्मेन्द्र नापित, एवं परवीक्षा अधिकारी अनिल पाण्डेय उपस्थित रहें।