जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी गई डेंगू और मलेरिया से बचाव की सलाह
जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी गई डेंगू और मलेरिया से बचाव की सलाह
रीवा 20 जुलाई 2024. जिले भर में शिक्षण संस्थाओं में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अर्पिता अवस्थी ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि डेंगू और मलेरिया मच्छर जनित रोग हैं। इनसे बचाव के लिए सभी जागरूक रहें। घर के आसपास खुले में वर्षा का पानी एकत्रित न होने दें। घर के पुराने बर्तनों, टायरों आदि में पानी एकत्रित होने पर उसमें मच्छर पनपते हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अखिलेश शुक्ला ने कहा कि मच्छर जनित रोगों से बचाव का सबसे कारगर साधन मच्छरों से बचाव है। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। मच्छरों के काटने से बचने के लिए शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें। नियमित अंतराल पर घर और आसपास के क्षेत्रों में फागिंग मशीन अथवा मच्छर मारने वाले स्प्रे का उपयोग करके मच्छरों को नष्ट करते रहें। डेंगू का प्रकाप होने पर बुखार के साथ-साथ सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और त्वचा पर चकत्ते दिखाई देते हैं। इन लक्षणों के दिखाई देते ही तुरंत डाक्टर से संपर्क करके उनकी उचित सलाह अनुसार उपचार कराएं।
इसके बाद डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के संबंध में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पल्लवी सिंह कर्चुली को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में अमन पाण्डेय को द्वितीय तथा विक्रम कुशवाहा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।