जिले में अब तक 3 लाख 28 हजार लग चुकी है कोरोना वैक्सीन
रीवा 19 मई 2021. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जिले में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन से लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में 18 मई तक 3 लाख 28 हजार 15 डोज कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें प्रथम तथा द्वितीय डोज शामिल है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया। अब तक हेल्थ वर्कर्स तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स में से 32 हजार 310 को प्रथम डोज तथा 19 हजार 833 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों में से 5 हजार 256 को प्रथम डोज लगाई गई है। इनका टीकाकरण 6 मई से शुरू किया गया है। जिले में 45 साल से अधिक आयु के 2 लाख 39 हजार 48 व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है। इनमें से 31 हजार 568 को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। जिन व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई है उन्हें 84 दिन बाद इसकी दूसरी डोज दी जायेगी। लेकिन जिन व्यक्तियों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज दी गई है वे प्रथम डोज के 28 से 45 दिन की अवधि में दूसरी डोज लगवा सकते हैं।