रिंग रोड के दूसरे चरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करायें – मंत्री श्री शुक्ल
शिल्परा से उमरी तक बनेगी रिंग रोड – मंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश
रीवा शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये शिल्परा से उमरी तक रिंग रोड का निर्माण पूर्व से प्रस्तावित है। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रिंग रोड के निर्माण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये रिंग रोड के दूसरे चरण का निर्माण आवश्यक है। प्रस्तावित शिल्परा से उमरी तक की रिंग रोड का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करायें। इसके लिये आवश्यक प्रक्रिया समय-सीमा में पूरी करें।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्वीकृत रिंग रोड रीवा तथा सतना जिले के गावं से गुजरेगी। इसके लिये आवश्यक भू अर्जन की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करें। बैठक में प्रबंधक मप्र सड़क विकास निगम आर एस चंदेल ने प्रस्तावित रिंग रोड के तकनीकी पक्षों की जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, एसडीएम हुजूर अरूण विश्वकर्मा, तहसीलदार जितेन्द्र तिवारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।