आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कोरोना कफ्र्यू बढ़ाने 7 मई तक बढ़ाने का निर्णय

रीवा 28 अप्रैल 2021. जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये आमजनता का आगे आना आवश्यक है। होम आइसोलेशन में रोगियों को अच्छा उपचार दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पर्याप्त मात्रा में दवाओं की तत्काल व्यवस्था करायें जिससे सर्वे के दौरान चिन्हित प्रत्येक रोगी को दवा किट दी जा सके। टीकाकरण तथा दवा वितरण से ही कोरोना की चैन टूटेगी। सांसद ने बिना कारण सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही करने का सुझाव दिया।
बैठक में विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह तथा विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी ने जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं रोगियों के उपचार व्यवस्थाओं के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर कोरोना कफ्र्यू की अवधि बढ़ाने का सुझाव दिया। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि बैठक में दिये गये सुझावों के अनुसार पूरे जिले में 7 मई तक जनता कफ्र्यू लागू रहेगा। जिले में शुक्रवार 30 अप्रैल से रविवार 2 मई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस अवधि में अति आवश्यक सेवाओं तथा बाहर से आने वाले यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों के ही आवागमन पर छूट होगी। रीवा शहर की करहिया सब्जी-फल मण्डी प्रात: 9 बजे तक ही खुली रहेगी। ठेलों के माध्यम से फल-सब्जी की बिक्री प्रात: 11 बजे तक ही होगी। दवा तथा दूध की बिक्री प्रतिबंध से मुक्त रहेगी।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ 12 अन्य अस्पतालों में कोविड सेंटर बनाये जा रहे हैं। इनमें ऑक्सीजन सप्लाई वाले बेड भी उपलब्ध रहेंगे। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये नया प्लांट लगाने तथा अतिरिक्त सिलेण्डरों की व्यवस्था के प्रयास किये जा रहे हैं। ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनें लगातार लगायी जा रही हैं। जिला मुख्यालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा कोविड सेंटरों में 130 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। इनमें 52 ऑक्सीजन सप्लाई बेड शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना के उपचार के लिये 60 लाख रूपये की दवाओं तथा अन्य सामग्री की खरीद की जा रही है। किल कोरोना अभियान के दौरान लगभग दो लाख व्यक्तियों को दवा किट देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में कमिश्नर अनिल सुचारी, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, एडीएम श्रीमती इला तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता, उप संचालक सतीश निगम तथा आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *