सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन 20 अक्टूबर तक
सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन 20 अक्टूबर तक
रीवा 06 अक्टूबर 2024. शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर किसानों से सोयाबीन का उपार्जन किया जाएगा। इसके लिए सोयाबीन उत्पादक किसान 20 अक्टूबर तक उपार्जन के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले में सोयाबीन उपार्जन के लिए दो खरीदी केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। हुजूर तहसील में सेवा सहकारी समिति खैरा करहिया मण्डी में तथा तहसील मनगवां में सेवा सहकारी समिति लौरीगढ़ द्वारा गढ़ मण्डी में सोयाबीन का उपार्जन किया जाएगा। सभी सरपंच सोयाबीन उत्पादक किसानों को मुनादी कराकर उपार्जन के संबंध में जानकारी दें। निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में सोयाबीन उत्पादक किसानों के पंजीयन संबंधी बैनर, पोस्टर प्रदर्शित करें। सोयाबीन उत्पादक किसान आवश्यक दस्तावेजों के साथ खरीदी केन्द्र अथवा कियोस्क सेंटर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर समर्थन मूल्य में उपार्जन का लाभ उठाएं।