विधायक श्री शुक्ल तथा कलेक्टर ने सम्मानित किया एनसीसी कैडेट योगेश को योगेश ने देश में प्रथम स्थान पाकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया – श्री शुक्ल
रीवा 14 फरवरी 2021. मध्यप्रदेश के टीआरएस कालेज रीवा के एनसीसी कैडेट अण्डर ऑफीसर योगेश चतुर्वेदी ने गणतंत्र दिवस परेड राजपथ नई दिल्ली में भाग लिया। उन्हें देश का सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट चुना गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भव्य समारोह में 27 जनवरी को योगेश को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। रीवा की ही एनसीसी कैडेट अंजू पटेल ने राजपथ में राष्ट्रीय परेड में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इन कैडेट्स का सम्मान समारोह टीआरएस कालेज में आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने यशस्वी कैडेट्स को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि योगेश चतुर्वेदी की उपलब्धि बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह विन्ध्य क्षेत्र के युवाओं को कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देगी। योगेश ने देश का सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट बनकर विन्ध्य ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि कठिन परिश्रम से ही संभव हुई है। टीआरएस कालेज की ही छात्रा अंजू पटेल ने भी राजपथ में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करके हम सबका गौरव बढ़ाया है। श्री शुक्ल ने विजेता कैडेट्स तथा उन्हें मार्गदर्शन देने वाले एनसीसी ऑफीसर एवं प्राध्यापकों को बधाई दी।
पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि टीआरएस कालेज विन्ध्य ही नहीं पूरे प्रदेश का अग्रणी शिक्षा केन्द्र रहा है। इसका गौरवशाली इतिहास है। महाविद्यालय में संसाधनों की कमी को पूरा करके इसे पुन: अग्रगामी कालेज बनायेंगे। रीवा की पहचान हमेशा से शिक्षा के केन्द्र के रूप में रही है। रीवा में हर तरह का विकास हो रहा है। इसमें शिक्षा के आयाम को भी प्रमुखता से शामिल किया जायेगा। शिक्षा तथा स्वास्थ्य में श्रेष्ठ सेवायें देकर रीवा को विकसित शहर की श्रेणी में ले जायेंगे। जिस तरह एनसीसी में टीआरएस कालेज के कैडेट्स ने परचम लहराया है वैसी ही सफलता शिक्षा के क्षेत्र में भी दिखायेंगे।
समारोह में कलेक्टर ने कहा कि रीवा के एनसीसी कैडेट्स ने देश में नाम रोशन किया है। पूरे प्रदेश के एनसीसी कैडेट से कड़ी प्रतिस्पर्धा करने के बाद ही राजपथ की परेड में शामिल होने का मौका मिलता है। योगेश ने परेड में कमाल दिखाते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे क्षेत्र के युवा प्रेरणा लेंगे। एनसीसी हमें अनुशासन और सहयोग की शिक्षा देता है। एनसीसी एनएसएस तथा स्काउट का जिले के हर कालेज तथा स्कूल में विस्तार होना आवश्यक है। एनसीसी कैडेट ने दिव्यांग शिविरों में सराहनीय सेवा कार्य किया। समारोह में प्राचार्य श्रीमती अर्पिता अवस्थी ने कहा कि योगेश तथा अंजू की सफलता से पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है। महाविद्यालय हर क्षेत्र में इसी तरह की सफलतायें प्राप्त करने का प्रयास करेगा।
समारोह में संगीत में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करने वाले टीआरएस कालेज के छात्र मृत्युंजय सिंह बघेल को भी सम्मानित किया गया। समारोह में एनसीसी प्रभारी रवीन्द्र द्विवेदी तथा एनसीसी कमाण्डेंट प्रोफेसर सरिता कदम को भी सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ. रघुराज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, प्रोफेसर केके सिंह दुबे, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, एनसीसी कैडेट तथा अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का समापन डॉ. महेश शुक्ल द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ।