अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के अधिमान्यता कार्डों का नवीनीकरण शुरू
रीवा 13 दिसम्बर 2022. जनसंपर्क संचालनालय द्वारा अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड का वर्ष 2023 एवं वर्ष 2024 के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नवीनीकरण की प्रक्रिया आनलाइन की जा रही है। अधिमान्य पत्रकार को अपने कार्ड का नवीनीकरण करने के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपना आवेदन पत्र आनलाइन दर्ज करना होगा। यदि अधिमान्य पत्रकार को पूर्व का पासवर्ड याद नहीं है तो वह अपने वर्तमान यूजर लॉगिन में जाकर नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दैनिक एवं साप्ताहित समाचार पत्र से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संबंधित समाचार पत्र के संपादक की अनुशंसा, जिले में समाचार पत्र की प्रसार संख्या एवं गत एक वर्ष की नियमितता प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक है। नियमितता के लिए एक वर्ष में दैनिक समाचार पत्र के 350 अंक एवं साप्ताहिक समाचार पत्र के लिए 50 अंक उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। स्वतंत्र पत्रकार से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए प्रत्येक माह एक औसतन, दो समाचार अथवा लेख की पीडीएफ फाइल अपलोड करनी होगी। इलेक्ट्रानिक मीडिया से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा तथा प्रसारण प्लेटफार्म की जानकारी अपलोड करनी होगी। न्यूज अथवा फीचर्स एजेंसी से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए संपादक की अनुशंसा फीचर्स एजेंसी के ग्राहकों की सूची अपलोड करनी होगी। इसके साथ-साथ नवीनीकरण के लिए वर्तमान अधिमान्यता कार्ड की प्रति भी अपलोड करना आवश्यक है। जिला एवं तहसील स्तरीय अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए उपरोक्त समस्त प्रक्रिया अपनाने के साथ-साथ संभागीय अथवा जिला जनसंपर्क कार्यालय की नवीनतम अनुशंसा भी आवश्यक होगी। अनुशंसा के अभाव में अधिमान्यता नवीनीकरण नहीं किया जायेगा। अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार अपने कार्ड में यदि पते अथवा अन्य किसी जानकारी में संशोधन करना चाहते हैं तो उसे निर्धारित फार्म में संशोधन दर्ज करना होगा।