रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना के विकास में इच्छुक कम्पनियों के लिये साईट विजिट कार्यक्रम का आयोजन आज

IMG-20160319-WA0040

रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना का विकास सोलर इनर्जी कॉरपोरेशन, भारत सरकार एवं म.प्र. ऊर्जा विकास निगम के मध्य संयुक्त उपक्रम कम्पनी बनाकर किया जा रहा है। योजना के विकास हेतु सफल विकासक का चयन किये जाने हेतु निविदा जारी कर दी गयी है।
वर्तमान में एक ही स्थान पर विकसित की जा रही, विश्व की यह सबसे बड़ी परियोजना है। परियोजना के आकार एवं वैश्विक सहभागिता के दृष्टिगत, इसके विकास हेतु इंटरनेशनल फायनेंस कॉरपोरेशन की सलाहकार सेवायें ली जा रही हैं। विकासक का चयन, रिवर्स ऑक्शन प्रक्रिया अपनाकर किया जाकर किया जायेगा। परियोजना हेतु लगभग 1550 हेक्टेयर भूमि का अधिपत्य विभाग के पास उपलब्ध है। वर्ल्ड बैंक के द्वारा दिये जा रहे रियायती ऋण से परियोजना का आंतरिक आधार भूत ढ़ॉचा व आंतरिक विद्युत ट्रांसमिशन सिस्टम का विकास किया जा रहा है। पॉवर-ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा परियोजना का अंतर्राज्यीय ग्रिड संयोजन के लिये 400 सबस्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।
जारी की गयी निविदा अनुसार परियोजना के विकास के प्रथम चरण में इच्छुक कम्पनियों के लिये रीवा जिले की गुढ़ तहसील में साइट विजिट का कार्यक्रम आज 29 मार्च को आयोजित किया गया है, जिससे परियोजना विकास के लिये प्रारंभिक जानकारी तथा आगे निविदा में सहभागिता हेतु आवश्यक आधारभूत जानकारी प्राप्त हो सके। प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियाँ जैसे टाटा पॉवर, आदित्य बिरला ग्रूप, महिंद्रा सस्टेनेबल, एज्यूर पॉवर, वेल्स्पन इनर्जी, एक्मे सोलर, ऑरेंज रिन्यूएबेल, शॉपूरजी पॉलूनजी, अडानी ग्रुप, इनरिच इनर्जी आदि साइट विजिट कार्यक्रम में सम्मिलित हो रही हैं। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियॉ जैसे एनेल ग्रीन-अमेरिका, साफ्ट बैंक-जापान, स्काय पॉवन-कनाडा, सोलर डायरेक्ट-अमेरिका, सेम्बकार्प-सिंगापुर आदि द्वारा भी इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु अभिरूचि व्यक्त की गयी है। कार्यपालन यंत्री म.प्र. ऊर्जा विकास निगम एस.एस.गौतम ने बताया कि आयोजित साइट विजिट कार्यक्रम में इन कम्पनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों के सहयोग के लिये नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग, पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन, राजस्व विभाग के अधिकारी समूह व इंटरनेशनल फायनेंस कॉरपोरेशन के अधिकारी 29 मार्च को प्रातः 11 बजे होटल समदड़िया से अधिकृत प्रतिनिधियों सहित गुढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *