पूर्व मंत्री, कमिश्नर तथा कलेक्टर ने नेताजी को अर्पित की पुष्पांजलि
रीवा 23 जनवरी 2021. देश के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख व्यक्तित्वों में से एक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयंती रीवा में भी पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गई। सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का व्यक्तित्व युवाओं के लिये प्रेरणा रुाोत है। उन्होंने अंग्रेजों के अत्याचारों का कड़ा प्रतिरोध किया। उन्होंने देश के बाहर जाकर विपरीत परिस्थितियों में भी आजाद हिन्द फौज की कमान संभालकर अंग्रेजों से कड़ा संघर्ष किया। आजाद हिन्द फौज ने अण्डमान निकोबार द्वीप समूह को अपने कब्जे में ले लिया तथा पूर्वोत्तर राज्यों तक पहुंच गये। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के सफल नेतृत्व का दुनिया भर ने लोहा माना। नेताजी का व्यक्तित्व और बलिदान हम सबके लिये प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में डीन डॉ. मनोज इंदुलकर तथा अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।