अपने सिद्धांतों, संकल्पों के प्रति अडिग व दृढ़ थे लौह पुरुष : पूर्व मंत्री श्री शुक्ल
रीवा 31 अक्टूबर 2021. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने समान तिराहा में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने सरदार पटेल के जीवन को प्रेरणास्त्रोत बताते हुये कहा कि श्री पटेल सिद्धांतों एवं संकल्पों के प्रति पर्वत की तरह अडिग और ढृढ़ रहे। देश जब स्वतंत्र हुआ तब अलग-अलग भारतीय रियासत थी और नए स्वतंत्र देश में राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता संपूर्ण और अडिग थी, जिससे उन्हें “भारत का लौह पुरुष” कहा जाता था। उन्होंने भारतीय संघ को एक करने में दृढ़ता से काम लिया। श्री शुक्ल ने कहा कि सरदार पटेल आज हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनके सिद्धांत व आदर्श सदैव हमारा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे। उनकी अनुपम देश सेवा के लिए सारा राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा। हम सभी को सरदार पटेल के आदर्शों का पालन कर देश के प्रति समर्पण भाव रखना चाहिये।
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि ये गर्व और प्रसन्नता की बात है कि रीवा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर सरदार वल्लभ भाई पटेल फ्लाई ओवर, सरदार वल्लभ भाई पटेल न्यू बस स्टैंड और समान तिराहा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित है, यह इस बात को दर्शाता है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सिद्धांतों, शिक्षा और आदर्शों का हमारे जीवन में कितना महत्व है, वे हमारे पथ प्रदर्शक हैं और हम सब उनके अनुयायी हैं। कार्यक्रम में पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह, पूर्व महापौर शीवेंद्र सिंह, राजकुमार जायसवाल, विकास श्रीवास्तव, उमेश पटेल, बैजनाथ बैजू सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थ्ति रहे