शालाओं से शिक्षा के साथ संस्कार भी मिले- राजेन्द्र शुक्ल
शालाओं से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी मिलें यही किसी शाला की सार्थकता है। यह बात गत दिवस प्रदेश के ऊर्जा, खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री ने कही। वे नगर के वार्ड नं. 15 में इंटरनेशनल पव्लिक स्कूल गड़रिया के उद्घाटन अवसर को संबोधित कर रहे थे।
राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा अब महानगर होने की ओर बढ़ रहा है। विकास के मापदण्ड शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर आधारित होते हैं। रीवा इस पर खरा उतर रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रीवा में नियमित वायुयान सेवा भी प्रारंभ होने वाली है। ऊर्जा मंत्री ने संचालक बैंकटेश्वर शिक्षा समिति देवी प्रसाद पटेल को एक अच्छा स्कूल प्रारंभ करने पर बधाई दी।
महापौर ममता गुप्ता ने अपने उदबोधन में आशा व्यक्त की कि यह स्कूल अपने लक्ष्य में सफल होगा। इस अवसर पर पार्षद अशोक पटेल, शाला परिवार के सदस्य और स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री वार्षिकोत्सव में पहुंचे-इस कार्यक्रम के उपरांत राजेन्द्र शुक्ल ने भारतीय उच्च. मा. विद्या. रतहरा पहुंचकर वार्षिकोत्सव में सहभागिता निभाई। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव के प्रति बच्चों में बड़ा उत्साह रहता है। ऊर्जा मंत्री ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि वे सफलता के लिये शार्टकट न अपनाएं। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये। महापौर ममता गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि वे लगन से पढ़ाई करें और जीवन में ईमानदारी को अपनाएं। इस दौरान डॉ. विमलेश दुबे, प्राचार्य रामकिशोर शर्मा एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार तथा स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।