पत्थरबाजों, मिलावटखोरों तथा बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों को कठोर सजा देने के लिये बनेगें कानून – मुख्यंमत्री
रीवा 06 जनवरी 2021. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से पथ पर विक्रय करने वाले हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदौर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का टाउन हाल रीवा में आयोजित कार्यक्रम में सजीव प्रसारण किया गया। समारोह में प्रदेश भर के हितग्राहियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के कारण प्रदेश के कई गरीब परिवारों तथा पथ पर विक्रय करने वाले परिवारों पर आजीविका का संकट आ गया था। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से प्रदेश के दो लाख से अधिक हितग्राहियों को ब्याज मुक्त 10 हजार रूपये की ऋण राशि दी गई है। इस राशि से लाखों परिवारों ने पुन: अपनी दुकान शुरू करके नियमित आजीविका प्राप्त की है। स्ट्रीट वेंडर के लिये स्वनिधि योजना वरदान बन गई है।
समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समाज के दुश्मनों का दुश्मन हूं। प्रदेश में भू माफिया और ड्रग माफिया तबाह कर दिये जायेंगे। इंदौर में प्रशासन ने शानदार कार्यवाही करते हुए घातक ड्रग माफिया पर कड़ी चोट की है। नशीली दवा की 70 किलोग्राम जप्ती हुई है जिसकी कीमत 70 करोड़ रूपये है। इससे 75 हजार बच्चों का जीवन बरबाद होने से बच गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ड्रग माफिया, भू माफिया तथा रेत माफिया पर कठोर कार्यवाही करते हुए इनकी सम्पत्ति जप्त करें तथा मकानों, दुकानों को नष्ट करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही कई कड़े कानून बनाये जायेंगे। लोगों पर पत्थर फेकने वाले तथा नाबालिग बेटियों को बहलाकर उनके साथ दुव्र्यवहार करने वाले, धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले आजीवन कारावास से दण्डित किये जायेंगे। जो व्यक्ति सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचायेगा उससे सम्पत्ति की राशि की वसूली की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता का मैं सेवक हूं। सेवक के रूप में एक नहीं लाखों बार घुटने टेककर जनता को प्रणाम करूंगा, लेकिन गुण्डे, बदमाशों और माफियाओं को ठिकाने लगाकर ही दम लूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं। कोरोना संकट के बावजूद किसानों के खाते में 82 हजार करोड़ रूपये प्रदान किये गये हैं। दूध बेचने वाले तथा मछली पालक किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। संबल योजना पुन: शुरू कर दी गई है। इसके माध्यम से प्रसूति सहायता, छात्रवृत्ति, अनुग्रह राशि, बीमा सुरक्षा, अंत्येष्टि सहायता दी जा रही है। आयुष्मान योजना से गरीब परिवारों को गंभीर रोगों के इलाज के लिये हर साल पांच लाख रूपये तक की उपचार सहायता नि:शुल्क दी जा रही है। प्रदेश के आम जनता के चेहरे पर यदि मुस्कुराहट आती है तो मेरी जिंदगी सफल है। समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने भी आम जनों को संबोधित किया।