सिरमौर चौराहा में पार्किंग स्थल का पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने किया भूमिपूजन
रीवा 03 दिसंबर 2020. सिरमौर चौराहा स्थित टैक्सी एवं टैम्पो पार्किंग क्षेत्र का विस्तार कर इसे बडे पार्किंग स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पार्किंग स्थल का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि सिरमौर चौराहा में सिरमौर रोड व मनकहरी जाने के लिये पूर्व में 50 वाहनों के खड़े होने की क्षमता का स्टैण्ड बनाया गया था। यातायात के दबाव को कम करने के व जाम की स्थिति से निजात दिलाने के उद्देश्य से इसे विस्तारित कर 110 वाहनों के पार्किंग हेतु बनाया जायेगा। इसके निर्मित हो जाने से यहां एक ओर यातायात सुगम होगा वहीं दूसरी ओर अधिक वाहन खड़े हो सकेंगे और यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने नगर पालिक निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कंक्रीट कर सुदृढ़ संरचना का निर्माण करें तथा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पार्किंग में वाहन एक ओर से आये व दूसरी ओर से आसानी से निकल सकें। इस अवसर पर कलेक्टर इलैयाराजा टी, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि पूर्व में निर्मित आटो एवं टैक्सी पार्किंग क्षेत्र के साथ शासकीय आवास डी-41 के अंशभाग रकवे 7800 वर्ग फीट को शामिल कर 110 वाहनों की क्षमता का पार्किंग स्थल विकसित किया जायेगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, आटो एवं टैम्पों यूनियन के पदाधिकारी व स्थानीय जन उपस्थित रहे।