जन अभियान परिषद की सभी गतिविधियां रचनात्मक और सार्थक – राजेन्द्र शुक्ल
प्रभारी मंत्री ने किया कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित
प्रदेश के ऊर्जा एवं खनिज साधन जनसंपर्क मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जन अभियान परिषद द्वारा समग्र विकास के लिये संचालित सभी गतिविधियां रचनात्मक और समाज के सार्थक साबित हो रही है। उन्होने जन अभियान परिषद से जुडे स्वैच्छिक संगठनो के कार्यकर्त्ताओ से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ को समाज के अंतिम छोर तक पहुचाने मे अपनी भूमिका निभाने की अपील की। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल शनिवार को टाउन हाल सतना में म.प्र. जन अभियान परिषद के अंर्तगत कार्यरत प्रस्फुटन समितियो नवांकुर संस्थाओ मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अध्ययनरत छात्रो एवं चिन्हाकिंत संगठनो की एक दिवसीय स्वैच्छिक कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर महापौर ममता पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकृष्ण माहेश्वरी, सलाहकार जन अभियान परिषद शशिकांत मणि त्रिपाठी, जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी भी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने स्वैच्छिक कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार ने विकास और कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन के माध्यम से पूरे प्रदेश का परिदृश्य बदल दिया है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाए समाज के सभी वर्गो से लेकर प्रत्येक ब्यक्ति को लाभान्वित करने की योजनाए है। उन्होने कहा कि सरकार की इन योजनाओ को समाज के अंतिम छोर तक पहुचाने के लिये स्वैच्छिक कार्यकर्त्ता जाग्रत होकर प्रत्येक ब्यक्ति तक ले जाये। उन्होने कहा कि समृद्धशाली और शक्तिशाली भारत के निर्माण का सपना पूरे होने का समय आ गया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाए तथा केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाए एवं विकास के कार्यक्रम गरीब और किसानो को केन्द्र बिन्दु मे रखकर क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओ का लाभ किसानो और गरीबो तक पहुचे इसके लिये जन अभियान परिषद के कार्यकर्त्ता जूनून के साथ समर्पित भावना से जुटे।
समाजसेवी श्रीकृष्ण माहेश्वरी ने स्वैच्छिक संगठनो का प्रबंधन विकास मे स्वैच्छिक संगठनो की भूमिका जलवायु परिवर्तन एवं पंच महाभूत संर्वधन और जैविक खेती सम सामयिक आवश्यकता बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने कहा कि पंच महाभूत मानव की जीवन रेखा है। पूरे समाज मे पंच महाभूत के बारे मे जागरूकता लाने की जरूरत है। जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रत्येक जिला स्तर पर कार्यकर्त्ताओ का वैचारिक महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने जन अभियान परिषद के कार्यो एवं गतिविधियो के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।