जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में मॉनीटरिंग सेल की बैठक संपन्न
रीवा 23 अक्टूबर 2020. मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायालय रीवा में मॉनीटरिंग सेल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह ने की। बैठक में विचाराधीन बंदियों तथा अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि आगामी 12 दिसम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में आपसी सुलह से दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक विवाद, वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति, चेक बाउंस तथा अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। लोक अदालत में बिजली विभाग, श्रम विभाग, भू-अर्जन तथा नगरीय निकायों से संबंधित प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा। पक्षकारों को प्रेरित करके लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करायें।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा में अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के लंबित प्रकरणों तथा विचाराधीन बंदियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री योगीराज पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुशील तिवारी तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।