नदियों का सौन्दर्य हमारी धरोहर है – कमिश्नर डॉ. भार्गव

कमिश्नर ने चित्रकूट में मंदाकिनी नदी एवं
गुप्त गोदावरी का किया आकस्मिक निरीक्षण
कमिश्नर ने उपस्थित जन समुदाय को दिलायी स्वच्छता की शपथ

रीवा 02 नवम्बर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव द्वारा चित्रकूट में मंदाकिनी नदी एवं गुप्त गोदावरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने मंदाकिनी नदी के किनारे भरतघाट पर उपस्थित जन समुदाय एवं श्रद्धालुओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, गंदगी नहीं फैलाने, अपने मोहल्ले तथा कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखने की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि नदियों का सौन्दर्य हमारी धरोहर है। इसे प्रदूषित होने से बचाना तथा उनकी पवित्रता को संरक्षित करना हमारा कत्तव्र्य है। नदियां केवल पानी का स्त्रोत नहीं हैं वरन हमारी जीवन रेखाएं भी हैं। नदियों के किनारे हमारी सभ्यता एवं संस्कृति विकसित हुई है। उन्होंने कहा कि नदियां हमारी अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाए रखने में अमूल्य योगदान देती हैं।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने जल संरक्षण अभियान अंतर्गत मंदाकिनी नदी के घाटों का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित जन समुदाय को भू-जल संरक्षण के महत्वपूर्ण उपाय भी बताये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान भरतघाट के समीप मिलने वाले नाले एवं उसके गंदे जल का प्रवाह डायवर्ट कर मंदाकिनी नदी में मिलने से रोकने के संबंध में चित्रकूट नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि सीवर योजना के प्रथम चरण का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया है। विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया है कि दो-तीन माह के अंदर उक्त गंदे जल का मंदाकिनी नदी में संमिश्रण रोक दिया जायेगा। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने भरतघाट में नदी के किनारे एवं आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने भरतघाट के समीप व अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने गुप्त गोदावरी का भ्रमण किया। उन्होंने यहां कुंड में गंदगी नहीं करने की समझाइश दी। उन्होंने सीएमओ से कहा कि कुंड में गंदगी रोकने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें एवं पर्याप्त संकेत चिन्ह लगाये जायें जिससे कुंड की पवित्रता बनी रहे। इस अवसर पर एसडीएम हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार, सीएमओ आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *