सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति ने मीडिएशन सेन्टर मऊगंज का किया ई-लोकार्पण
रीवा 18 अक्टूबर 2020. समाज में मध्यस्था के माध्यम से सुलह समझौते को बढ़ावा देने एवं मध्यस्थता प्रक्रिया को सुलभ और सुविधापूर्ण बनाने के उद्देश्य से मऊगंज के न्यायालय परिसर में नव निर्मित मध्यस्थता केन्द्र का ई-लोकार्पण सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री एसए बोवड़े ने किया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकार्पण के दौरान मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति एवं अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजय यादव, विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष जस्टिस श्री सुजाय पाल, श्रीमती गिरिबाला सिंह उपस्थित थीं।
तहसील न्यायालय परिसर मऊगंज में स्थित नव निर्मित मध्यस्था केन्द्र के ई-लोकार्पण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण कुमार सिंह, तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पंकज सिंह माहेश्वरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विपिन कुमार लवानिया, न्यायाधीश श्री कपिल नारायण भारद्वाज, नीरज सिंह, श्रीमती दिव्या सिंह, सुश्री आकांक्षा टेकाम, सुश्री पूर्णिमा सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा, पीआईयू के अनुविभागीय अधिकारी संजीव कालरा, इंजीनियर दिलीप पुरी एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि मीडिएशन विवाद के अविलंब एवं शीघ्र समाधान की आसान प्रक्रिया है। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति को महत्व दिया जाता है और उसी के आधार पर मध्यस्थ निर्णय पारित करता है। इससे समय व धन दोनों की बचत के साथ-साथ तनाव से भी मुक्ति प्राप्त होती है।