दूर हुआ दिल का दर्द-अब चैन से कटेगी जिंदगी

रीवा 04 अक्टूबर 2020. दिल यानी हृदय रक्त को पूरे शरीर में संचालित करता है। हृदय इसमें किसी तरह का बीमारी होने पर जीवन संकट में पड़ जाता है। रीवा में सुभाष तिराहा खुटेही में रहने वाली प्रीति श्रीवास्तव पिछले 19 वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित थी। रीवा में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उनका ओपनहार्ट सर्जरी ऑपरेशन हुआ। अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनका ऑपरेशन डॉ. अभिजीत सिंह ने किया। यह रीवा में ओपनहार्ट सर्जरी का प्रथम ऑपरेशन है।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहीं प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि वे 19 वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित है। उन्होंने कई बार बंगलौर जाकर उपचार कराया। हृदय के बाल्व बदलने के लिये 8 से 10 लाख रूपये का खर्च बाहर के अस्पतालों में बताया गया था। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मात्र एक लाख रूपये खर्च कर ऑपरेशन हो गया। ऑपरेशन के लिए हमे कही बाहर भी नहीं जाना पड़ा। किसी भी बड़े अस्पताल की तरह सुपर स्पेशलिटी में सुविधा मिल रही है। मेरे लिये यहां के डॉक्टर प्राण बचाने वाले भगवान की तरह हैं। श्रीमती श्रीवास्तव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की रीवा को सौगात देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। ऑपरेशन के बाद श्रीमती श्रीवास्तव के दिल का दर्द दूर हो गया है। अब वे चैन से जिंदगी काटेंगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *