कमिश्नर ने राष्ट्रीय संकल्प दिवस और एकता दिवस मनाने के संबंध में दिये निर्देश
रीवा 30 अक्टूबर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने शासन के निर्देशों के परिपालन में संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाने और स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर डॉ. भार्गव न मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा रैलियों के आयोजन, रैलियों में राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति गीतों के गायन, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाषण व व्याख्यान आयोजित कराने तथा आयोजन में युवा नेताओं को शामिल किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एकता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में समाज के विभिन्न वर्गों को सम्मिलित करते हुए ‘रन फार यूनिटी’ दौड़ का आयोजन कराने, राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाने तथा सायंकाल के समय राज्य पुलिस एवं सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के माध्यम से मार्चपास्ट आयोजित कराने के भी निर्देश दिए हैं।