प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हितग्राहियों को करायेंगे ऑनलाइन गृह प्रवेश
रीवा 10 सितम्बर 2020. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत पूर्ण हो चुके आवासों के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में गृह प्रवेश कराया जायेगा तथा वह हितग्राहियों से संवाद भी स्थापित किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 12 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से प्रधानमंत्री जी द्वारा मध्यप्रदेश में गृह प्रवेश कार्यक्रम ऑनलाइन सम्पन्न होगा जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी भी जुड़ेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्ण हो चुके एक लाख आवासों का हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि रीवा जिले में 23 मार्च 2020 से अब तक लगभग 3500 हितग्राहियों के आवास पूर्ण कराये गये हैं। इन सभी आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न होगा। कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर सांसद, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पांच-पांच हितग्राहियों को जनपद पंचायत से एनआईसी केन्द्र रीवा में बुलाया गया है। सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जनपद पंचायत क्षेत्र के गृह प्रवेश कार्यक्रम हेतु नोडल बनाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विकासखण्ड समन्वयक को जनपद स्तर पर सहायक नोडल बनाया गया है। उपयंत्री एवं पीसीओ सीएफटी केन्द्र के सभी पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित करायेंगे। गृह प्रवेश कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराये जाने के लिये निर्देशित किया गया है।