बाढ़ प्रभावितों के बचाव के लिये युद्ध स्तर पर अभियान जारी
कलेक्टर ने सेना के अधिकारियों के साथ किया विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण
रीवा 19 अगस्त 2016.
गत तीन-चार दिनों से हो रही अतिवृष्टि के कारण रीवा शहर सहित जिले में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं । शहर के विभिन्न मोहल्लों में पानी भर गया है तथा मोहल्लों को जोड़ने वाले मार्ग जल मग्न हो गये हैं । कलेक्टर राहुल जैन के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावितों के बचाव के लिये युद्ध स्तर पर अभियान कार्य जारी है ।
कलेक्टर राहुल जैन ने सेना के अधिकारी कर्नल रजनीश सेठी एवं पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह तथा आयुक्त नगर निगम कर्मवीर शर्मा के साथ बचाव व राहत की कार्य योजना तैयार कर तत्काल दल को सक्रिय कराया । शहर के 5000 से अधिक बाढ़ प्रभावितों को बनाये गये 17 राहत शिविरों में पहुँचाकर खाद्यान्न सामग्री, पानी, दवाइयाँ आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है । इसके साथ ही अन्य प्रभावितों को भी सुरक्षित स्थानों में पहुँचाने के साथ ही राहत केन्द्रों में पहुँचाने का सिलसिला जारी है ।
उल्लेखनीय है कि शहर में बाढ़ राहत व बचाव के लिये सेना की 60 सदस्यीय टुकड़ी भी होमगार्ड एस.आर.डी.एफ. की टीम के साथ बचाव कार्य में लगी हैं । पानी से घिरे व्यक्तियों को स्टीमर के माध्यम से भोजन के पैकेट्स पहुंचाए गए। इसके साथ ही सेना का हेलीकाप्टर भी बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए रीवा पहुंच गया है जिसके माध्यम से लोगों को सुरक्षित निकालने एवं खाद्या सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था करायी जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि गुढ़ एवं रीवा में गत रात्रि से हुई 155 मि.मी. बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है । उन्होंने आमजन से सतर्कता बरतने व आपस में समन्वय बनाकर जरूरी व्यवस्थाओं में सहयोग की भी अपेक्षा की है ।
कलेक्टर ने लोगों से अफवाह न फैलाने व झूठी अफवाह में न आने की अपील करते हुए संकट की इस घड़ी में बाढ़ प्रभावितों के मदद के लिये सभी से आगे आने का आह्वान किया है ।