स्वतंत्रता दिवस में जिला तथा जनपद स्तर में नहीं होंगे सार्वजनिक समारोह
रीवा 11 अगस्त 2020. आगामी 15 अगस्त में सभी शासकीय तथा अशासकीय कार्यालयों में ध्वज वंदन किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किये जायेंगे। राज्य स्तर पर भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन का सजीव प्रसारण सभी जिला मुख्यालयों में किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को शासन के निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल सभी व्यक्तियों के लिए मास्क अथवा फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। फिजिकल दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित करें।
कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया जायेगा तथा ध्वज को सलामी दी जायेगी। इसके बाद राष्ट्रगान का गायन होगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सजीव प्रसारण किया जायेगा। जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अथवा प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जनपद पंचायत में जनपद पंचायत अध्यक्ष अथवा प्रशासनिक समिति के प्रधान तथा ग्राम पंचायतों में सरपंच अथवा प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जिन जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत में निर्वाचित अध्यक्ष अथवा प्रशासनिक समिति के प्रधान नहीं हैं वहां कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया कि नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद में प्रशासक ध्वजारोहण करेंगे। जिला, जनपद तथा ग्राम पंचायतों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रात: 8.45 तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाये। सभी शासकीय कार्यालयों में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोहण कार्यालय प्रमुख करेंगे। इसमें सीमित संख्या में अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल होंगे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। जिला, जनपद तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विद्यार्थियों तथा आमजन को शामिल नहीं किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। सभी ध्वजारोहण स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजर तथा कोरोना से बचाव के सभी प्रबंध करना अनिवार्य होगा। मास्क पहनकर ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति होगी। कार्यक्रम में फिजिकल दूरी का विशेष ध्यान रखा जाये। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के भवनों एवं सार्वजनिक भवनों में 14 अगस्त तथा 15 अगस्त की रात में प्रकाश की व्यवस्था की जाये। स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कार्यक्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कठोरता से पालन किया जाना अनिवार्य होगा।