संभाग के सभी स्कूल 17 जून से खुलेंगे – कमिश्नर डॉ. भार्गव
रीवा 07 जून 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संभाग के सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूल 17 जून से खोले जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिये हैं कि वह अपने जिलों में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी स्कूल 17 जून से पहले नहीं संचालित हों। उन्होंने शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक कक्षायें संचालित की गई थीं। एक मई से 16 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य अब 17 जून से प्रारंभ होगा लेकिन शिक्षकों को 9 जून से ही स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।