शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए उचित प्रबंध आवश्यक – पूर्व मंत्री श्री शुक्ल

शहर में सड़क तथा फ्लाई ओवर निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरे किये जांय – श्री शुक्ल

रीवा 05 जुलाई 2020. सर्किट हाउस राजनिवास में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा शहर में चल रहे निर्माण कार्यों एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, कलेक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा तथा नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, पीएचई विभाग के अधिकारी एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
अधिकारियों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए उचित प्रबंध करें। नगर निगम स्वागत भवन के समीप मल्टीलेवल, पार्किंग का कार्य शीघ्र शुरू करायें। जिन व्यावसायिक भवन परिसरों में पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल पर दुकानें संचालित हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। शहर के अस्पताल चौराहे, संजय गांधी हॉस्पिटल के सामने के चौक, सिरमौर चौराहा तथा जयस्तम्भ के सर्किल में सुधार एवं व्यवस्थित करने के प्रयास करें। जयस्तम्भ चौराहे के गोल चक्कर का आकर घटाने से आवागमन सुगम होगा। चोरहटा से रतहरा मुख्य सड़क में अनुपयोगी कट्स को बंद करने तथा डिवाइडर को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम निर्माण कार्य करायें। इस सड़क के निर्माण में गैस पाइप लाइन लगाने वाली एजेंसी तथा सीवर लाइन बनाने वाली एजेंसी, सड़क बनाने वाली एजेंसी से समन्वय करके आपसी सहयोग से निर्माण कार्य समय सीमा पूरा करायें। सड़क तथा फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा किया जाना आवश्यक है।
बैठक में पूर्व मंत्री ने कहा कि पुर्नघनत्वीकरण योजना से स्वीकृत कला मंदिर शॉपिंग काम्पलेक्स तथा खन्ना चौराहे में स्वीकृत निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। यहां शासकीय भवनों में रह रहे कर्मचारियों को कलेक्टर तथा नगर निगम के अधिकारी उपयुक्त स्थल पर आवास सुविधा देकर पुराने भवनों को रिक्त करायें। जिससे इनके स्थान पर प्रस्तावित निर्माण कार्य किया जा सके। सिविल लाइन में निर्माणाधीन शासकीय आवासों का निर्माण भी शीघ्र पूरा करायें। बैठक में अस्पताल चौराहे के समीप क्षतिग्रस्त दूर संचार कार्यालय के भवन के स्थान पर पार्किंग बनाने, दीनदयाल रसोई के समीप अस्पताल की बाउंड्री को 3 फिट पीछे करने, प्रत्येक ऑटो के लिए रूट के निर्धारण, प्रत्येक ऑटो को कम से कम 6 महीने तक परमिट जारी करने, अवैध ऑटो सड़कों से हटाने, फ्लाई ओवर के नीचे की पार्किंग को व्यवस्थित करने एवं पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा उसे फिट कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसडीएम हुजूर फरहीन खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, डीएसपी यातायात मनोज वर्मा, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण नरेन्द्र शर्मा, उपायुक्त नगर निगम एसके पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री नगर निगम एसके चतुर्वेदी, श्री राजेश पाण्डेय उपाध्यक्ष जिला गौ-संवर्धन बोर्ड तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *