प्रधानमंत्री आवास योजना और डब्ल्यू.बी.एम. सड़क का उद्योग मंत्री ने किया भूमिपूजन

news no...68

13 हजार 617 लाख रूपये की लागत से 1592 ई डब्ल्यू एस, 456 एलआइजी भवन और दुकानों का निर्माण व अधोसंरचना के विकास के कार्य किये जायेंगे

उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड 44 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबके लिए आवास 2022 (शहरी) के अन्तर्गत गोल क्वाटर, तोपखाना में बनाये जाने वाले आवासों का भूमिपूजन किया। जिसमें 13 हजार 617 लाख रूपये की लागत से 1592 ई डब्ल्यू एस, 456 एलआइजी भवन और दुकानों का निर्माण व अधोसंरचना के विकास के कार्य किये जायेंगे। मंत्री श्री शुक्ल ने वार्ड क्रमांक 9, कैलाशपुरी में 18 लाख रूपये की लागत से बनायी जाने वाली विभिन्न डब्ल्यू बी एम सड़कों का भी भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन उद्देश्य है कि योजना के माध्यम से पात्र हिताग्राहियों को पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण योजना है। चरणबद्ध तरीके से गरीबों के लिये आवास का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने संबंधितों से शीघ्र कार्य की शुरूआत किये जाने के निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि घर-घर से कचरा उठाने और कचरे से बिजली बनाने के लिये 158 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। किसी भी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी और रीवा को आदर्श नगर बनाया जायेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि कैलाशपुरी में सड़कों के बन जाने से आवागमन सुगम हो जायेगा। महापौर ममता गुप्ता और सांसद जनार्दन मिश्र ने भी उपस्थित जनों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी आयुक्त कर्मवीर शर्मा, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल विभिन्न वार्डों के पार्षदगण और स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *