डिजीलेप से लॉकडाउन में भी घर-घर जल रही शिक्षा की ज्योति
रीवा 03 जून 2020. कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद है। ऐसी परिस्थिति में भी विद्यार्थियों को नियमित पढ़ाई की सुविधा देने के लिये मध्यप्रदेश शासन ने डिजिटल लर्निंग इनहैंसमेंट प्रोग्राम डिजीलेप शुरू किया है। इसमें मोबाइल एप तथा टेलीविजन एवं रेडियो के माध्यम से कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है। डिजीलेप से लॉकडाउन में भी घर-घर शिक्षा की ज्योति जल रही है। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने ग्राम खैरी हरिजन बस्ती तथा ग्राम दोही में बच्चों के घर जाकर उनसे शैक्षणिक गतिविधि की जानकारी ली।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने हरिजन बस्ती खैरी में शालू साकेत, कविता, रानी साकेत आदि बच्चों से डिजीलेप से मिल रही शैक्षणिक सामग्री की जानकारी ली। कमिश्नर ने कहा कि संकट में भी शासन ने बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिये डिजीलेप के माध्यम से व्यवस्था की है। कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चे मोबाइल एप के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रखें। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने का अनुरोध किया। कमिश्नर ने कहाकि सभी माता-पिता बच्चों को टेलीविजन तथा मोबाइल से दी जा रही शैक्षणिक सामग्री का अवलोकन करें। बच्चों द्वारा किये गये होमवर्क का भी अवलोकन करें।
इसके बाद कमिश्नर डॉ. भार्गव ने पूर्व माध्यमिक शाला दोही में बच्चों से डिजीलेप के संबंध में चर्चा की। मोबाइल एप से पढ़ाई कर रही सोनिया साकेत, रीना, अंजू, राजू, सरिता साकेत, ज्योति तथा अन्य बच्चों ने बताया कि मोबाइल से प्रतिदिन होमवर्क मिलता है। एक ही मोबाइल से कई बच्चे बारी-बारी से पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों ने कमिश्नर डॉ. भार्गव को कोरोना से बचाव के संबंध में बनाये गये सुंदर चित्र दिखाये। कमिश्नर ने बच्चों की शिक्षा की लगन की प्रशंसा की।
कमिश्नर ने कहा कि शिक्षा ज्ञान और विकास की सीढ़ी है। परिस्थिति अनुकूल हो या प्रतिकूल शिक्षा प्राप्त करने का क्रम रूकना नही चाहिये। कठिन परिस्थिति तथा कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में भी आधुनिक सूचना संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को शिक्षा का अवसर घर बैठे मिल रहा है। कमिश्नर ने डिजीलेप के क्रियान्वयन की प्रशंसा की। कमिश्नर ने बच्चों तथा ग्रामवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के उपयोग, फिजिकल दूरी बनाये रखने, नियमित अंतराल के बाद साबुन से हाथ धोने तथा अन्य सुरक्षात्मक उपायों की समझाइश दी। भ्रमण के समय दोही में ग्राम वासियों ने नाले की सफाई, मीठा पेयजल तथा बिजली का पोल लगाने के संबंध में अनुरोध किया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने नगर निगम के अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी कुमार त्रिपाठी, डीपीसी सुदामा गुप्ता, वीआरसी प्रवीण शुक्ला, शिक्षकगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।