कलेक्टर की मौजूदगी में हुई टिड्डी नियंत्रण कार्यवाही
कलेक्टर ने ग्राम बैसा तथा हर्दी शंकर में टिड्डी नियंत्रण का लिया जायजा
रीवा 28 मई 2020. प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ रीवा जिले के कुछ भागों में भी टिड्डी दल का प्रकोप हुआ। टिड्डी दल 26 मई को सतना जिले के नागौद, कोटर होते हुए रीवा जिले के सिरमौर तहसील में पहुंचा। टिड्डी दल का प्रकोप सिरमौर क्षेत्र के ग्राम खरहरी, बदरा, वीरखाम, हिनौता में रहा। यह टिड्डी दल 27 मई की रात में रीवा के समीप बैसा, हर्दी शंकर तथा पड़ोखर गांव में रात्रि विश्राम किया। इसकी सूचना मिलते ही राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के दल ने 28 मई को सुबह 5 बजे इन गांवों में पहुंचकर टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया। कलेक्टर बसंत कुर्रे ने हर्दी शंकर तथा बैसा में टिड्डी नियंत्रण कार्यवाही का मौके पर जायजा लिया।
टिड्डी नियंत्रण के लिए नगर परिषद गोविंदगढ़ की फायर ब्रिगेड मशीन के माध्यम से दवा का छिड़काव करके टिड्डी दल को नष्ट करने का प्रयास किया गया। दवा के छिड़काव से बड़ी संख्या में टिड्डियों का अंत हुआ। ग्राम वासियों ने ढोल बजाकर, शोर करके तथा गाड़ियों के हार्न बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया। नष्ट होने से शेष बचे टिड्डी दल ने कैमूर पहाड़ की ओर उड़ान भरी। अब यह दल रीवा जिले से बाहर चला गया है। टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही संयुक्त संचालक कृषि एससी सिंगादिया तथा उप संचालक कृषि यूपी बागरी की देखरेख में की गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि डीके सिंह, एसएडीओ रवींद्र सिंह सहित राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि तथा नगर परिसर गोविंदगढ़ के कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।