बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जांच तथा क्वारेंटाइन होना आवश्यक – पूर्व मंत्री श्री शुक्ल

रीवा 18 मई 2020. कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद श्री जनार्दन मिश्र की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री मिश्र ने कहा कि लॉकडाउन के प्रतिबंधों का पालन करते हुए अब तक रीवा जिला कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित रहा है। जिले में पिछले एक सप्ताह में 40 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर आये हैं। बाहर से आने वाले इन सभी व्यक्तियों की यथा संभव स्वास्थ्य जांच की गई है। इनका होम क्वारेंटाइन अथवा किसी संस्था में क्वारेंटाइन होना अनिवार्य है। इसकी निगरानी के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शिक्षक आदि की समिति हर गांव में गठित करें। यदि कोई व्यक्ति क्वारेंटाइन के निर्देशों तथा लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करायें।
बैठक में सांसद ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का आना जारी है। यह प्रशासन तथा जिले के लिए बड़ी चुनौती है। प्रतिबंधों में यदि ढील दी गई अथवा किसी तरह की लापरवाही हुई तो कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से हो सकता है। बैठक में पूर्व मंत्री तथा विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच तथा उसका क्वारेंटाइन होना आवश्यक है। प्रशासन ने पिछले दो महीनों में सराहनीय कार्य किया है। प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक होकर सहयोग देना आवश्यक है। प्रवासी मजदूरों में कई व्यक्ति विभिन्न कार्यों में दक्ष हैं। उनकी कुशलता तथा योग्यता के आधार पर सरकार उन्हें रोजगार का अवसर देगी। इसके लिए प्रत्येक मजदूर की विकासखण्डवार सूची तैयार की जाये।
बैठक में विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह ने मनरेगा के निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने तथा समर्थन मूल्य में गेंहू खरीदी के संबंध में सुझाव दिया। विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी ने गांव में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटरों में स्वसहायता समूहों के माध्यम से भोजन की आपूर्ति का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कुछ क्वारेंटाइन केन्द्रों में मजदूरों को भोजन की कठिनाई हो रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन तीन के अनुरूप ही लॉकडाउन चार में भी प्रतिबंध जारी रखे जायें। बैठक में विधायक निधि को कोरोना नियंत्रण के लिए खर्च करने, प्रवासी मजदूरों को रोजगार का अवसर देने के लिए कार्य योजना बनाने का भी निर्णय लिया गया। सभी विधायकों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रवासी मजदूरों को जारी राशि, पंजीकृत कर्मकार मण्डल मजदूरों को जारी राशि की विधानसभावार जानकारी देने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि बैठक में दिये गये सुझावों के अनुरूप लॉकडाउन चार में प्रतिबंध रहेंगे। अभी तक प्रशासन शहरी क्षेत्र पर केन्द्रित था किन्तु अब पूरा ध्यान ग्रामीण क्षेत्र पर दिया जा रहा है। प्रत्येक गांव में क्वारेंटाइन केन्द्र की निगरानी के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यान्ह भोजन के समूहों से क्वारेंटाइन केन्द्र में भोजन की आपूर्ति करायेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से कुल 14 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से एक व्यक्ति उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक होकर घर चला गया है। वर्तमान में भर्ती सभी संक्रमित व्यक्तियों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। शीघ्र ही इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना से उपचार के लिए मेडिकल कालेज में 200 बेड, सुपर स्पेशियलिटी में 250 बेड सहित जिले में पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं। इनमें 50 वेंटिलेटर तथा 50 आक्सीजन सप्लाई बेड शामिल हैं। जिले में दवायें, सुरक्षा उपकरण तथा अन्य संसाधनों की कमी नहीं है।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य जांच तथा भोजन देने के बाद निर्धारित बसों से मार्तण्ड स्कूल से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। मार्तण्ड स्कूल का शिविर शीघ्र ही शासकीय इंजीनियरिंग कालेज शिफ्ट किया जा रहा है। वहां भवन, मैदान आदि की पर्याप्त सुविधा है। बाईपास से बसें सीधे इंजीनियरिंग कालेज पहुंच जायेंगी। रीवा में अब तक 45 हजार 43 प्रवासी मजदूर पहुंच चुके हैं। अभी 40 हजार और प्रवासी मजदूरों के आने की संभावना है। बैठक में दुकानों के खुलने, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्णय लिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, एडीएम इला तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *