गुप्ता पेट्रोल पंप से मण्डी पहुंच मार्ग वाया चिन्मय आश्रम का भूमि पूजन संपन्न

रीवा 16 मई 2020. शहर के बहुप्रतीक्षित गुप्ता पेट्रोल पंप से लेकर चिन्मय आश्रम होते हुए मण्डी पहुंच मार्ग तक के 2.70 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का आज भूमिपूजन संपन्न हुआ। कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र के मुख्य आतिथ्य में तथा पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल एवं गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह की उपस्थिति में 12 करोड़ 60 लाख 66 हजार रूपये की लागत से आठ माह में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा शहर में विकास के कार्यों को फिर से गति मिल रही है। सभी लोगों के प्रयास से कोरोना की जंग से लड़ते हुए हम विकास के मामले में भी रीवा को अग्रणी बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। यह मार्ग शहर के अंदर आने-जाने वाले वाहनों के लिए बाईपास का भी मार्ग होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि इस सड़क के निर्माण की जन मानस की बहुत पुरानी मांग थी जो शीघ्र ही फलीभूत होगी। इस सड़क के बन जाने से वन विभाग होते हुए रिवर फ्रंट होकर मंडी पहुंच मार्ग तक का यातायात सुगम हो जायेगा। प्रस्तावित मार्ग टू लेन का होगा जिससे बाईपास होकर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए लोगों को शहर के अंदर से जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने रीवा के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह ने कहा कि शासन की स्वीकृति से बहुआयामी मण्डी पहुंच मार्ग से इस सड़क के जुड़ जाने से इस क्षेत्र के रहवासियों को फायदा तो मिलेगा ही साथ ही मण्डी जाने वालों को बाईपास होकर जाने का रास्ता सुगम हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य से स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित सड़क के किनारे सैनिक स्कूल परिसर की भूमि पर बाउन्ड्रीवाल का निर्माण किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य को आठ माह की समय सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु तकनीकी स्वीकृति शासन द्वारा प्रदत्त की गई है। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, स्थानीय रहवासी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *