मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के शहीद श्री दीपक सिंह को दी श्रद्धांजलि
रीवा 17 जून 2020. लद्दाख में गतदिवस हुये सैन्य संघर्ष में दुश्मनों से बहादुरी के साथ युद्ध करते हुए प्रदेश के रीवा जिले के ग्राम फरेदा निवासी लान्स नायक श्री दीपक सिंह शहीद हो गये। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री दीपक सिंह की सैन्य संघर्ष में हुई सहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दीपक सिंह ने साहस और सौर्य का परिचय देते हुए देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय श्री दीपक सिंह की सहादत को नमन करते हुए कहा कि –
तूने सींचा है अपने लहू से वतन की मिट्टी को
वीरों की इस मिट्टी पर हम अभिमान करते हैं
ऐ मेरे वतन के शेर तेरे जाने से चीत्कार रहा दिल
तेरे लहू के हर कतरे तेरे शहादत को सलाम करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय श्री दीपक सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि रीवा जिले के ग्राम फरेदा निवासी श्री दीपक सिंह की गत दिवस लद्दाख में सैन्य संघर्ष में मृत्यु हो गयी थी। श्री दीपक सिंह के पिता श्री गजराज सिंह किसान हैं, उनकी माता श्रीमती सरोज सिंह गृहणी हैं। श्री दीपक सिंह का विवाह नवम्बर 2019 में हुआ था। दीपक 16 बिहार रैजिमेंट में पदस्थ थे।