तरक्की के लिये भगवान विश्वकर्मा जी के आशीर्वाद की आवश्यकता
धूमधाम से मनायी गयी विश्वकर्मा जयंती
प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में भी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिले का मुख्य समारोह स्थानीय बड़ी पुल स्थित बाबाघाट के विश्वकर्मा मंदिर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खनिज साधन, उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा जी का दर्शन कर उनकी प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी की शक्ति को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमे आर्थिक तरक्की के लिये अधोसंरचना के क्षेत्र में कार्य करना पड़ेगा और यह कार्य विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा ही सम्भव है। उन्नति व तरक्की के लिये भगवान विश्वकर्मा जी के आशीर्वाद की महती आवश्कता है। महापौर ममता गुप्ता ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये श्री शुक्ल द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान पार्श्व गायिका प्रतिभा सिंह बघेल, विश्वकर्मा समाज के बड़ी संख्या में लोग तथा शहर के रहवासी उपस्थित थे।