विशेष श्रमिक ट्रेन से 1143 मजदूर पहुंचे रीवा लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों के आने का सिलसिला जारी
रीवा 10 मई 2020. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के कारण देश के कई प्रदेशों में मध्यप्रदेश के हजारों श्रमिक फंसे हुए हैं। मध्यप्रदेश सरकार की विशेष पहल पर केन्द्र सरकार तथा भारतीय रेलवे के सहयोग से इन मजदूरों की प्रदेश में निरंतर वापसी हो रही है। इसी क्रम में आज पनवेल से चलकर विशेष श्रमिक ट्रेन रीवा पहुंची। इस श्रमिक ट्रेन से 1143 श्रमिक रीवा पहुंचे। इसमें रीवा संभाग के 537 श्रमिक शामिल रहे। इनमें रीवा जिले के 131, सतना जिले के 132 तथा सीधी जिले के 218 तथा सिंगरौली जिले के 56 मजदूर शामिल हैं।
इस संबंध में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि रीवा रेलवे स्टेशन पर प्रशासन के तैनात दल द्वारा मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्थायें की गयी। रीवा पहुंचने के बाद सभी मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की गयी। मजदूरों को जिलेवार पृथक करके उनके जिलों को बसों से भेजने की व्यवस्था की गयी। रीवा जिले के सभी मजदूरों को संबंधित एसडीएम द्वारा विशेष बसों के माध्यम से उनके गांव तक पहुंचाया गया। सभी मजदूर आगामी 15 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर जाने तथा अन्य लोगों से मिलने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति इन मजदूरों से संपर्क का प्रयास न करे। होम क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी पुन: जांच की जायेगी। जांच में स्वस्थ पाये जाने पर इन्हें बाहर निकलने की अनुमति दी जायेगी। कलेक्टर बसंत कुर्रे के निर्देशों के अनुसार तैनात राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा मजदूरों को उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी।