प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने व्हाइट टाइगर सफारी के लोकार्पण की तैयारी का लिया जायजा
प्रदेश के ऊर्जा खनिज साधन जनसंपर्क मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी के 3 अप्रैल को होने जा रहे लोकार्पण की तैयारियो के संबंध में सोमवार को मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण कर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर महापौर रीवा ममता गुप्ता, वन संरक्षक सतना आर.बी.शर्मा, व्हाइट टाइगर सफारी संचालक के.पी.सिंह, एस.डी.एम. अमरपाटन सुरेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी के मुख्य प्रवेश द्वार का अवलोकन किया। इसके पश्चात् उन्होने सफेद बाघ के बाडे तथा व्हाइट टाइगर सफारी के पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यो को देखा तथा शीघ्रतापूर्वक निर्माण कार्यो को अंतिम रूप दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मुकुन्दपुर सफारी मे चल रहे छोटे-मोटे एवं रंग रोगन के सभी आवश्यक कार्य 30 मार्च तक यथासंभव पूरे कर लिये जाये। उन्होने आन्तरिक सड़को की साफ-सफाई एवं साईड सोल्डर समतलीकरण के कार्य कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर वन संरक्षक आर.बी.शर्मा ने बताया कि पूरे जू क्षेत्र के जंगल में विभिन्न प्रजातियो के बांस का रोपण भी कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि टाईगर सफारी में बांस के झाडो का अलग महत्व होता है। इसलिये बांस मिशन के तहत यहां विभिन्न प्रजातियो के बांस का रोपण किया जा रहा है।