अप्रैल से जून 2020 तक की अवधि में नि:शुल्क गैस रिफिल की जा रही है
रीवा 27 अप्रैल 2020. जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारी आरएस ठाकुर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सभी हितग्राहियों से अपने खाली गैस सिलेण्डर भरवाने के लिए तत्काल बुकिंग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पैकेज के तहत उज्जवला योजना के हितग्राहियों को अप्रैल से जून 2020 तक की अवधि में नि:शुल्क गैस रिफिल की जा रही है। प्रत्येक माह उन्हें 14.2 किलो ग्राम क्षमता वाले सिलेण्डर को भरा जायेगा। इसी तरह 5 किलो ग्राम के सिलेण्डरों को भी रिफिल किया जा रहा है। इसके लिए हितग्राही के बैंक खाते में अग्रिम राशि जमा की गयी है।
श्री ठाकुर ने कहा है कि सभी उपभोक्ता खाते में राशि प्राप्त होते ही उससे अपने खाली गैस सिलेण्डर भरवाने में उपयोग करें। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार राशि गैस एजेंसी में जमा करायें। हितग्राही द्वारा यदि गैस रिफिल के लिए दी गयी राशि को अन्य कार्यों में उपयोग किया जाता है तो उसे मई माह में गैस रिफिल की राशि प्राप्त नहीं होगी। अप्रैल माह में जारी की गयी राशि का उपयोग करने के लिए उज्जवला योजना के उपभोक्ता 30 अप्रैल से पहले गैस की बुकिंग अनिवार्य रूप से करा लें। ऐसा न करने पर उन्हें मई माह की रिफिल की राशि प्राप्त नहीं होगी। सभी उपभोक्ता नि:शुल्क गैस रिफिल कराने के लिए तत्काल बुकिंग करायें।