सजग है प्रशासन – कलेक्टर ने वाट्सएप में मिली सूचना पर शुरू कराया खाद्यान्न वितरण

रीवा 26 मार्च 2020. पूरे जिले में लॉकडाउन का कठोरता से पालन कराते हुए आवश्यक वस्तुओं तथा दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए संवेदनशीलता से जनकल्याण के कार्य कर रहे हैं। इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब कलेक्टर बसंत कुर्रे ने वाट्सएप पर मिली सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम सरई उन्मूलन में उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न का वितरण शुरू कराया।
कलेक्टर बसंत कुर्रे को सोशल मीडिया के द्वारा गंगेव विकासखण्ड के ग्राम सरई उन्मूलन में उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न वितरण न होने की सूचना मिली थी। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल महाप्रबंधक सहकारी बैंक तथा एसडीएम सिरमौर को उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिये।
कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन तत्काल हरकत में आया सरई में उचित मूल्य दुकान का संचालन वन समिति रोझौही के माध्यम से किया जा रहा है। इसका संचालक राजबहोरन सिंह हैं। सहायक आपूर्ति अधिकारी ने सरई उन्मूलन जाकर खाद्यान्न वितरण शुरू कराया। एसडीएम सिरमौर संजीव पाण्डेय ने बताया कि दुकान से खाद्यान्न का वितरण शुरू कर दिया गया है।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *