रीवा के सर्वांगीण विकास के कार्य सतत जारी रहेंगे – उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
सिविल लाइन में 76 शासकीय आवासों का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न
शासन की पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत 1751.23 लाख रूपये की लागत से सिविल लाइन में 76 शासकीय आवासों सहित कम्यूनिटी सेंटर व सिविल लाइन की अंदर की सड़क के दोनों ओर फुटपाथ निर्माण कार्य का आज भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि प्रदेश के उद्योग एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के सर्वांगीण विकास के कार्य सतत जारी रहेंगे। अधोसंरचना निर्माण के साथ ही अस्पताल, शासकीय भवनों आदि के कार्य एवं तालाबोंके सौन्दर्यीकरण के भी कार्य कराये जा रहे हैं। हमारा यह प्रयास है कि रीवा सबसे सुंदर व व्यवस्थित शहर बनें व महानगर की श्रेणी में शामिल हों। उन्होंने कहा कि विकास के कार्य में धन कमी कभी भी आडे नहीं आयेगी।
उद्योग मंत्री ने बताया कि शीघ्र ही पचमठा आश्रम के सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारंभ होगा साथ ही बीहर नदी में रिवर फ्रंट बनाने का भी कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने शासकीय आवासों के निर्माण को अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये सौगात बताते हुए कहा कि सुंदर व सुसज्जित आधुनिक आवासों में रहकर शासकीय अधिकारी व कर्मचारी और भी लगन से अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर पायेंगे। श्री शुक्ल ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि सिविल लाइन की भीतर की सड़कों के दोनों ओर फुटपाथ निर्माण कर पेवर ब्लाक लगाने का कार्य तत्काल प्रारंभ करायें। उन्होंने कमिश्नर एवं कलेक्टर को निर्देशित किया कि पुर्नघनत्वीकरण के कार्यों की नियमित समीक्षा करें ताकि कार्यों को गति मिलती रहे ।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा में विकास के कार्यों की श्रृंखला में शासकीय भवनों के निर्माण की भी कड़ी जुड़ गयी अब शासकीय अधिकारी व कर्मचारी सुकून से इन आवासों में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे ढंग से कर पायेंगे। महापौर ममता गुप्ता ने रीवा के चहुआयामी विकास हेतु मंत्री जी के साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि म.प्र. में रीवा ही एक ऐसा शहर है जहां पुर्नघनत्वीकरण के तहत सबसे अधिक सुव्यवस्थित व गुणवत्तापूर्ण कार्य हुए है। विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि रीवा महानगर बनने की ओर अग्रसर है। इसके विकास का पूरा श्रेय उद्योग मंत्री को है जो विकास की नित नई सोच के साथ शहर व जिले को अग्रणी बनाने में लगे हुए हैं।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये अत्याधुनिक ढंग से बनाये जाने वाले आवास सौगात होगी। उन्होंने पुर्नघनत्वीकरण योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों व कार्य योजना में पूर्ण पारदर्शिता के लिये मंत्री जी को साधुवाद दिया। कार्यक्रम को पार्षद शिवदत्त पाण्डेय तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील तिवारी ने भी सम्बोधित किया।
निर्माण एजेंसी म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के उप आयुक्त एम.के. साहू ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 1751.23 लाख रूपये से 4 भवन ई-टाइप, 24-24 भवन एफ., जी. एवं एच. टाईप के बनाये जायेंगे। इसके साथ ही दो मंजिला कम्यूनिटी सेंटर बनेगा। सिविल लाइन के भीतर की सड़कों में दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर का फुटपाथ भी बनेगा। कार्यक्रम में कमिश्नर रीवा संभाग महेशचन्द्र चौधरी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, आयुक्त नगर निगम आर.पी. सिंह, रामायण साकेत, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, जिला गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री गृह निर्माण मंडल अनुज प्रताप सिंह, सहायक यंत्री संजय अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि, वार्डवासी, आमजन तथा 54 क्वार्टस के वार्डवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवेश तिवारी ने किया।